Posts

Showing posts from September, 2017

दिल की कहानी ....................

सायर अपना जो दर्द हे दिल में ...! जो सुना दिया सब को आया नही कोई अपना ......!! जब से देखा तुमे तब से में पागल सा हो गया हु !......2 तुमे देखा कर में मन में मुस्कुराने लगता हे ....दिल की धड़कन कुछ कहने  लगती हे ......पगले तुमे प्यार हो गया हे.......! मन्दिर में तुमे देखा तो मन की घंटी बजने लगी ....दिल धड़कने लगा..... शाशे रुकने लगी..... हमे तुमसे प्यर होने लगा ...........! तुमने कभी पलके उठा कर तक देखा नही ......आखो से कभी नजर मिली नही ....फिर भी तुमे से हमे प्यार हो गया ....! हर दिने ...हर समय ....हर पल .....गुसे से देखा कराती हो ....सोच कर भी कभी बोला नही .....गलती हमरी क्या हे ........फिर भी तुम से प्यार हे...... मेरे हाल क्या बयान करू ...दिल का हाल बुरा हे ! जिस चहरे पर मरते हे .....वो हम से खफा हे...!! दिल में इतना प्यार हे उनको पलकों में  रखेगे ! दिल में इतनी जगह हे उसे अपना बना के रखेगे....!! सपने में भी आते हे ! कुछ कहकर जाते हे .....! भुला देना हमे ! हम किसी  और की अमानत हे .. गिला सिकवा दूर कर देना हम किसी और की चाहत हे ... दूर से तरना बंद

“ जनता का धमाका...और कानून के प्रति प्रेम .”

Image
   जनता हर बार धमाका करते हे.......दुनिया में कोई कम हो लोग उस पर अपनी रोटी सकते हे.... चाहे पुलिस का मामला हो ...या जाती विवाद ..या ...कोई चोरी हो या विवाद .....या देश की बात हो ....या विदेश की............कोई भी  मुदा हो उस में जनता हमेशा ..धमाका करती हे.......................... उसे भड़काते हे ये राज नेता जा हम चुनते हे...................... लोगो की सोच ऐसी हो चुकी हे की जेसे की मुर्दा घरो में लाश पड़ी होती हे ! .उसी तरह लोगो की सोच भी हो चुकी हे.............................................................. 1 ..पुलिस..:-.......        हम सभी  पुलिस को गलत मानते हे और उन्हें कोसते  रहते ह की पुलिस कुछ नही कर सकती ! वो तो अपना जेब  भरने में लगती हे ! लापरवाह हे ! रिश्वत खोर हे.....पेसो से बिकती हे................................... हम कुछ न कुछ तो कमी निकलते रहते हे हम ........और कहते हे की में होता तो सभ ठीक कर देता ...और सो कहते हे की हमने अच्छा कम किया हे .......................................... ये सब गलते हे!.....पुलिस हे तो हम सब हे!...  नही तो हम आपस